नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खिलने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा हैं (Satyapal Malik attack on PM Modi)। इस बार भी उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर तीखा तंज कसा हैं। जाहिर हैं मलिक के बयान से भाजपा फिर से विपक्षी दलों के निशाने पर आ सकती हैं। चुनावी मौसम में विपक्ष भी इस मदद को भुनाने में पीछे नहीं हटेगा।
सत्यापल मलिक ने अलवर जिले के बानसूर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘(2019 का लोकसभा) चुनाव हमारे सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया था और कोई जांच नहीं हुई थी। अगर जांच होती तो तत्कालीन गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) को इस्तीफ देना पड़ता। कई अधिकारी जेल में होते और एक बड़ा विवाद पैदा हो जाता। इन लोगों (सरकार) ने जांच नहीं कराई।’
गौरतलब हैं की पहले भी राज्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और केंद्र के तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था (Satyapal Malik attack on PM Modi)। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान मलिक ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। हालांकि तब वह सरकार के साथ थे। हमले के बाद राज्यपाल रहते हुए उन्होंने इस तरह से कोई खुलासा नहीं किया था।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार
1 hour ago