कुमाऊं: Satta Matta Matka DPBoss Guessing युवाओं में इन दिनों शॉर्टकट में पैसा कमाने की जैसे लत लग गई है और वे कई मोबाइल एप्प के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाने में लगे हुए हैं। लेकिन कई युवा की मोबाइल एप्प के चक्कर में पड़कर अपना सब कुछ लुटा देते हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के जुआरियों को इन दिनों कैसीनो की लत लग गई है और जुआरी कैसीनो जाकर मोटी रकम लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय लोगों को कैसीनो तक पहुंचाने के लिए बकायदा एजेंट भी काम कर रहे हैं जो कैसीनो स्वामी से मोटा कमिशन ले रहे हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस नेपाल जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है, साथ ही बार्डर पर भी उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
Satta Matta Matka DPBoss Guessing कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में जुए के साथ ही क्रिकेट पर सट्टा लगना आम बात है। समय-समय पर पुलिस कार्रवाई कर इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी करते आ रही है। लेकिन अब जुए के शौकिनों ने कैसीनो में अपना भाग्य आजमाना शुरू कर दिया है। इसके लिए वह पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर जा रहे हैं। टनकपुर-बनबसा सीमा से लगे नेपाल के महेंद्रनगर में कई सालों से जुआ खिलाने के लिए कैसीनो खुला हुआ है। इसमें जाने वाले अधिकतर लोगों में भारतीय शामिल हैं। यह कैसिनो 12 घंटे से अधिक समय तक संचालित होता है। जिसमें अब तक सैकड़ों भारतीय अपनी जमा पूंजी लूटा चुके हैं। यह नहीं कई लोगों ने तो इससे परेशान होकर खुदकशी तक कर ली है।
Read More: सलमान ने चली शाहरुख जैसी चाल, टाइगर 3 के बाद साउथ के डायरेक्टर के साथ करेंगे काम….
कैसीनो में लगी मशीनें भारतीयों को लाखों रुपये का लालच देकर उनसे लूट कर बर्बाद कर रही हैं। कैसीनो संचालक की ओर से जुआ खेलने जाने वाले भारतीयों को मुफ्त में शराब भी बांटी जा रही है। अभी तक इन कैसीनो में चंपावत, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाण और दिल्ली के अनेक स्थानों से गए कई लोग करोड़ों रुपये गवां चुके हैं। कसिनो में लोगों को पहुंचाने के लिए दलाल भी सक्रिय है। जिन्हें कसिनो संचालकों की ओर से मोटा कमिशन भी मिलता है। कैसीनो में जुआ खेलने के लिए जाने वाले अधिकतर लोग बनबसा से लगे सीमा क्षेत्र से ही नेपाल के महेंद्र नगर पहुंचते हैं। इन लोगों की सुविधा के लिए कैसीनो के संचालकों ने अपने वाहन लगाए हैं। जो उन्हें छोडऩे के साथ ही लेने के लिए भारतीय सीमा तक आते-जाते हैं। कैसीनो में जाने वाले भारतीय लाखों रुपये लेकर नेपाल जा रहे हैं, मगर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं।
कैसीनो में जा रहे भारतीय लोगों को ब्याज पर भी पैसा आसानी से मिल रहा है। जब कोई कैसीनो में अपनी धनराशि हार चुका होता है तो उन्हें वहां पर 10 से 20 प्रतिशत तक ब्याज में आसानी से रुपये मिल जाते हैं। जो कैसीनो स्वामी के साथ ही सूदखोरों के लिए भी मोटी कमाई का जरिया बन रहा है। रोजाना व प्रति माह पांच लाख से अधिक की रकम का कैसीनो में जुआ खेलने वाले भारतीयों के लिए कसिनो संचालकों ने वीआइपी पास जारी किए हैं। यही नहीं कैसीनो में भारतीय जुआरियों को लुभाने के लिए डांस का सहारा लिया जा रहा है। जिसमें युवतियां अपनी डांस से जुआरियों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
4 hours ago