नई दिल्ली: satta king satta matta matka betting आईपीएल 2023 शुरू होते ही सटोरिए एक्टिव हो गए हैं। मैच शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हर बॉल, हर विकेट और तो और एक खिलाड़ियों पर सट्टा लगाया जा रहा है, जिसका कई बार खुलासा हो चुका है। लेकिन इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपके होश उड़ा देगा।
satta king satta matta matka betting दरअसल दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को IPL में टिकट ब्लैक करने और जाली टिकट बेचने के आरोप में पकड़ा है। इनमें से तीन नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कलर प्रिंटर समेत ऐसे सॉफ्टवेयर बरामद किए हैं जिनके जरिए वो टिकट एडिट और फोटोशॉप कर जाली टिकट छापा करते थे। इस गैंग के पास से एक ओरिजिनल और 80 नकली टिकट बरामद हुए हैं। सभी टिकट 11 अप्रैल को मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए मैच के थे। सभी आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि IPL के दौरान स्टैंड्स में ज्यादा भीड़ लग जा रही है। इसके अलावा पुलिस को इस बात की भी शिकायत मिली थी कि कुछ लोग स्टेडियम के बाहर टिकट ब्लैक कर रहे हैं। 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली पुलिस के कई लोग सादे कपड़ों में स्टेडियम के बाहर तैनात कर दिए गए थे।
पुलिस वालों ने अपने चेहरे पर झंडे भी बना रखे थे, ताकि किसी को शक ना हो। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस वालों ने देखा कि कुछ लोग 1250 का टिकट 4000 रुपए में लोगों को बेच रहे थे। पुलिस ने इसके बाद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इन तीनों के पास से 24 टिकट बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने रोहित नाम के एक लड़के को भी हिरासत में लिया। रोहित के पास से भी फर्ज़ी टिकट्स बरामद हुए। रोहित ने आगे पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए, जिसके बाद पुलिस ने चार और आरोपियों को पकड़ा, जिनमें तीन नाबालिग थे।
पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि जहां भी IPL का मैच होता, ये लोग वहां पहुंच जाते और जाली टिकट छापते हैं। उसके बाद स्टेडियम के बाहर महंगे दामों में इन टिकट्स को बेचा जाता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसे जालसाजों से बचने के लिए लोग स्टेडियम के बाहर ब्लैक में टिकट खरीदने की गलती ना करें।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल विंग ने IPL मैचों के नकली टिकट छपाई और बिक्री के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन नाबालिगों सहित पांच आरोपी पकड़े
"दिल्ली कैपिटल्स Vs मुंबई इंडियंस" मैच के 80 नकली टिकट, 05 मोबाइल फोन, कलर प्रिंटर और टिकट छापने की सामग्री बरामद#DPUpdates#IPL2023 pic.twitter.com/pPlPCD5Cpc
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 12, 2023
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
1 hour ago