चित्तौड़गढ़: satta kalyan chart satta kalyan guessing आईपीएल 2023 शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। हर मैच में देश के अलग-अलग कोने से रोजाना सट्टेबाज गिरफ्तार हो रहे हैं। चित्तौड़गढ़ से पुलिस की टीम सट्टेबाजों के ठिकाने पर दबिश देकर 6 आरोपियों का गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस की टीम तीन लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, एक डोंगल और एक लैपटॉप चार्जर जब्त किया है। मौके से पुलिस को लाखों रुपए का हिसाब किताब भी मिला है।
Read More: Bhopal News : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, मौके पर हुई 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
satta kalyan chart satta kalyan guessing चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी शिवलाल मीणा को सूचना मिली थी कि मेडी खेडा रेल्वे फाटक के पास पांच-छह लड़के बड़े लेवल पर लेपटॉप एवं मोबाइल पर अन्य व्यक्तियों की आईडी बनाकर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर एसएचओ शिवलाल के नेतृत्व में एएसआई अमी चंद मीणा के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां पेड़ की छांव में छह लड़के लेपटॉप और मोबाइल से चैटिंग करते दिखे। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। टीम ने उन्हें घेरकर कमलेश जाट पुत्र गोटुलाल (23), मुकेश जटिया पुत्र बद्रीलाल (19), नीमच का राहुल गाडरी पुत्र लक्ष्मीनारायण पाल (19), अजय वैष्णव (22) और हेमंत कुमार पायक (24) और विनोद जाट (22) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि लैपटॉप पर चल रही वेबसाइट मोबाइल पर नहीं चलती है। मोबाइल ग्रुप लैपटॉप पर नहीं चलता है। रेड्डी अन्ना ग्रुप की मास्टर आईडी से क्लाइंट आईडी पासवर्ड बनाकर ग्राहकों को आईडी पासवर्ड दिया और उनसे ऑनलाइन रुपये जमा कराए। इस पर उन्हें क्लाइंट आईडी में रिचार्ज किया जाता है। उसके बाद ग्राहकों द्वारा स्वयं की क्लाइंट आईडी से लाइव गेम खेलते हैं। जब्त लैपटॉप में क्लाइंट के भेजे रुपये को चेक कर रिसीव करने, क्लाइंट की पेमेंट स्लीप के आधार पर उसका आईडी नाम प्राप्त करने, क्लाइंट के रुपयों की रसीद व आईडी के आधार पर क्लाइंट को कॉइन जोड़ने, पेमेंट करने, प्राप्त करने की एंट्री की जाती थी। लाखों रुपए का हिसाब मिला है।
कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार
55 mins ago