Sas Ran Away With Her Son In Law after 3 Month of Wedding

शादी के तीन महीने बाद ही 40 साल से मोहब्बत कर बैठा दामाद, पत्नी को छोड़कर उसकी मां के साथ हुआ फरार

शादी के तीन महीने बाद ही 40 साल से मोहब्बत कर बैठा दामाद! Sas Ran Away With Her Son In Law after 3 Month of Wedding

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 9:23 am IST

कपूरथला: Sas Ran Away With Her Son In Law पंजाब के कपूरथला जिले से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। दरसअल एक महिला अपने दामाद के साथ ही फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी बेटी की तीन महीने पहले ही शादी कराई थी और फरार होने वाली सास के पांच बच्चे भी है। मामले में महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: MP Panchayat Election : कांग्रेस विधायक का हंगामा, निर्दलीय प्रत्याशी से की मारपीट… 

Sas Ran Away With Her Son In Law मिली जानकारी के अनुसार मामला पुराना शाला थाने का है, जहां रहने वाली एक युवती का तीन महीने पहले गुरदासपुर के एक गांव के युवक से हुआ था। बताया गया कि दामाद शादी के बाद से किसी न किसी काम से लगातार अपने ससुराल आता था। इस दोरान दामाद और सास के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया।

Read More: उफनती नदी पर पुल पार करते वक्त बह गई अर्टिगा कार, 9 लोगों की मौत, 4 लोगों का शव बरामद

सास और दामाद के प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों को तब पता चला, जब दामाद पांच दिन पहले युवक अपने ससुराल आया और पासपोर्ट बनवाने के बहाने अपनी सास के साथ कहीं फरार हो गया। सभी रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। 40 वर्षीय महिला के पांच बच्चे भी हैं।

Read More: जांच को भी चकमा दे सकता है कोरोना का नया वैरिएंट, WHO ने जारी की चेतावनी, कहा- भारत जैसे देशों में….

 
Flowers