Deepotsav 2024 Live Streaming

Today News and LIVE Update 30 October 2024: लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाया सरयू घाट, सीएम योगी ने भी जलाएं दिए

Today News and LIVE Update 30 October 2024: लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाया सरयू घाट, सीएम योगी ने भी जलाएं दिए

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 09:22 PM IST
,
Published Date: October 30, 2024 8:18 am IST

इस दीपावली, प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाने जा रही है, जिसका भव्य आयोजन 30 अक्टूबर यानी आज किया गया है। प्रभु राम के विराजमान होने के बाद अयोध्या में पहली दीपावली को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। भव्य दीपोत्सव समारोह में सरयू घाट पर लाखों दीये जलाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश से लोगों को इस पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

Today News and LIVE Update 30 October 2024: अयोध्या। 29 अक्टूबर धनतेरस के साथ दिवाली की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में कल देशभर में  दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं भगवान रामलला के अयोध्या के मंदिर में विराजमान होने के बाद उनकी ये पहली दिवाली होगी। इस बार 55 घाटों पर 25 लाख दिए जलाएं जाएंगे। इन दीयों को जलाने के लिए 92 हजार लीटर सरसों के तेल की जरुरत पड़ने वाली है। इस दीपावली, प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाने जा रही है, जिसका भव्य आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रभु राम के विराजमान होने के बाद अयोध्या में पहली दीपावली को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश से लोगों को इस पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भव्य दीपोत्सव समारोह में सरयू घाट पर लाखों दीये जलाए गए।

 

गुजरात को आज बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी

Today News and LIVE Update 30 October 2024 : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘दीपोत्सव’ में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, “सब लोग दिवाली अच्छे से मनाएं। यब बहुत बड़ा त्योहार है…भगवान ज्यादा से ज्यादा तरक्की दे, लोगों में उन्नती आए और हम लोग आगे बढ़ें…”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के दौरे के दौरान 284 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं तथा पर्यटक आकर्षणों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। गुजरात राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में भाग लेने के लिए 30 और 31 अक्टूबर को नर्मदा जिले के एकता नगर का दौरा करेंगे। राज्य सरकार के मुताबिक मोदी 30 अक्टूबर को एकता नगर के अपने दौरे के दौरान एक उप-जिला अस्पताल, स्मार्ट बस स्टॉप, चार मेगावाट की एक सौर परियोजना और दो आईसीयू-ऑन-व्हील्स सहित कई नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Read More: Budhwar Rashifal : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान गणेश, हर इच्छा होगी पूरी, जातकों की कंगाली हो जाएगी दूर 

राजस्थान में भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत

Today News and LIVE Update 30 October 2024 राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार अपराह्न एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में अपराह्न करीब दो बजे की है जब सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे दीवार से टकरा गई जिससे इससे बस का चालक की तरफ वाला हिस्सा तहस नहस हो गया।

Read More: Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज होगा धनलाभ, इन 3 राशिवालों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

बिहार में पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से होकर गुजर रहे एनएच 31 पर मंगलवार की रात बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 29 जवानों के घायल होने की सूचना है, जिसमें 10 जवानों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो