#SarkaronIBC24: भोपाल। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के पीएम पर दिये विवादित बयान के बाद पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है… लालू ने पीएम के परिवार छोड़ने पर सवाल उठाये… उनकी मां की मौत में बेटे का फर्ज न निभाने का आरोप लगाकर चुनावी सियासत को और तपिश दे दी है… उधर प्रधानमंत्री मोदी ने RJD चीफ लालू पर जमकर पलटवार किया… उन्होने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब है. एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा. मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा…
modi ka pariwar: लालू के इस बयान की बीजेपी खेमे से कड़ी निंदा की जा रही है… बीजेपी नेता मोदी के अपमान को देश का अपमान बता रहे हैं… लालू के जवाब में बीजेपी ने पूरे देश में “मोदी का परिवार” महाअभियान छेड़ दिया है… जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक… मोहन यादव से लेकर विष्णुदेव साय तक… और वीडी शर्मा से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक… देशभर के सभी बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे मोदी का परिवार शब्द जोड़ कर मोदी का परिवार महाअभियान की शुरूआत कर दी है… तो वहीं कांग्रेस लालू के बचाव में पीएम मोदी पर हमले पर हमले कर रही है…
#SarkaronIBC24: 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी के चौकीदार चोर है के नारे के जवाब में भाजपा ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था… और अब 2024 में एक बार फिर बीजेपी ने लालू के जवाब में मोदी का परिवार का चुनाबी नारा दिया है… ज़ाहिर है… गाली को ताली में बदलने का माद्दा रखने वाले मोदी की बीजेपी अब इस नारे को जन जन तक भी पहुंचाएगी… देखना यह है कि लालू के मोदी पर निजी हमले पर देश की जनता किसका समर्थन करेगी….
IBC24 के लिए बृजेश जैन की रिपोर्ट….