BSPHCL Recruitment 2024 Apply Online: अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है। बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कुछ महीने पहले जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके अंतर्गत 2610 पदों को भरा जाना था। इस भर्ती के लिए आवेदन की एक बार फिर शुरुआत की गई है। इसमें पदों की संख्या को बढ़ाकर 4016 की गई है। ऐसे में जो लोग आवेदन करने से चुक गए थे, उन्हें एक और मौका मिल रहा है।
आवेदन की मुख्य तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने जून-जुलाई में आवेदन किए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
उम्मीदवार की योग्यता
बिहार स्टेट पावर कंपनी द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 9,200 – 58,600 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
BSPHCL में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम देना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिर मेडिकल एग्जाम होगा। वहीं, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए गेट स्कोर के बेसिस पर सिलेक्शन होगा।
आवेदन शुल्क
BSPHCL में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईबीसी और बीसी वर्ग के लोगों को 1500 रुपए देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को 375 रुपए जमा करने होंगे।
BSPHCL में कैसे करें आवेदन