Sara Ali worshiped Mahadev: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सारा अली खान शिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की की आराधना करती हुई दिखाई दे रही हैं। सारा अली खान शिवभक्त हैं। इस बात का परिचय उन्होंने पहले भी कई बार दे चुकी हैं। सारा का भगवान शिव के प्रति यह लगाव देख लोग अच्छे कमेंट करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं
Confession Day 2023: क्यों मनाया जाता है कंफेशन डे, आखिर क्या होता है इस दिन, जानें..
Sara Ali worshiped Mahadev: सारा अली खान शिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश में स्थित ओमकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगी। सारा शिव भगवान को पूजती हैं। अभिनेत्री को देश के कई शिव दरबार में देखा गया है। सारा केदारनाथ कई बार जा चुकी है। शिवरात्रि वाले इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने लिखा कि यही है असली भारत की खूबसूरती।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें