Sanjay Raut received death threats

पवार के बाद अब राउत को मिली जान से मारने की धमकी, मीडिया को लेकर कही ये बड़ी बात

Sanjay Raut received death threats सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2023 / 12:35 PM IST
,
Published Date: June 9, 2023 12:35 pm IST

Sanjay Raut received death threats: मुंबई। महाराष्ट्र में एक साथ दो विपक्षी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के ट्विटर हैंडल से दाभोलकर की तरह जान से मारने की धमकी देने के साथ ही ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह जानकारी संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत ने दी है।

Sanjay Raut received death threats: सुनील राउत ने बताया कि कल (8 जून, गुरुवार) शाम तीन से चार बजे के बीच उनके फोन नंबर पर धमकी का कॉल आया। उन्होंने कहा कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दमोह गंगा जमना स्कूल मामला, केजी की सिलेब्स में बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती थी ये चीजें, बनाया जाता था दबाव

ये भी पढ़ें- “साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया” गृहमंत्री ने इस बयान पर किया पलटवार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers