Sanjay Raut received death threats: मुंबई। महाराष्ट्र में एक साथ दो विपक्षी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के ट्विटर हैंडल से दाभोलकर की तरह जान से मारने की धमकी देने के साथ ही ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह जानकारी संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत ने दी है।
Sanjay Raut received death threats: सुनील राउत ने बताया कि कल (8 जून, गुरुवार) शाम तीन से चार बजे के बीच उनके फोन नंबर पर धमकी का कॉल आया। उन्होंने कहा कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है: सुनील राउत, उद्धव ठाकरे गुट के विधायक
(फाइल तस्वीरें) pic.twitter.com/sXpkLfeUrB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023
ये भी पढ़ें- दमोह गंगा जमना स्कूल मामला, केजी की सिलेब्स में बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती थी ये चीजें, बनाया जाता था दबाव
ये भी पढ़ें- “साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया” गृहमंत्री ने इस बयान पर किया पलटवार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: