मुंबई : Sanjay Raut became prisoner number 8959 : शिवसेना सांसद संजय राउत आज कल अपने नए ठिकाने आर्थर रोड जेल में रातें काट रहे हैं। सुरक्षा कारणों के चलते जेल में उन्हें अलग बैरक में रखा गया है। उनका यह बैरक दस बाय दस का है। संजय राउत के बैरक के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा गया है। संजय राउत को जेल में नई पहचान मिली है। उन्हें जेल में कैदी नंबर 8959 मिला है।
Sanjay Raut became prisoner number 8959 : संजय राउत ने जेल प्रशासन से नोट बुक और पेन की डिमांड की थी और इसकी मजूरी के बाद ये चीजें उन्हें सौंप दी गई है। साथ ही संजय राउत ने कई किताबों की भी डिमांड की थी जिसे उन्हें उपलब्ध कराया गया है। उनका पूरा दिन या तो कुछ लिखने में या तो किताबे पढ़ने में निकल रहा है।
यह भी पढ़े : राणा दग्गुबाती ने आखिर सोशल मीडिया से दूरी क्यों बनाई, उन्होने खुद बताई ये वजह…
Sanjay Raut became prisoner number 8959 : कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत को आठ दिन बाद बीते सोमवार को एक विशेष पीएमएलए अदालत ने 22 अगस्त तक यानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.जी. देशपांडे ने राउत को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला तब दिया, जब ईडी ने सूचित किया कि उसे 1,034 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के लिए राउत की अतिरिक्त हिरासत की जरूरत नहीं है।
Sanjay Raut became prisoner number 8959 : ED ने 31 जुलाई को भांडुप में संजय राउत के आवास पर छापा मारा था, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। अगले ही दिन शिवसेना सांसद को गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन द्वारा गोरेगांव के पात्रा चॉल के पुनर्विकास परियोजना से उत्पन्न कथित धन-शोधन मामले के संबंध में 1 अगस्त को तड़के गिरफ्तार किया गया था।