यवतमाल: Sanjay Rathod Accident News महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजय राठौड़ की गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी तरह मंत्री संजय राठौड़ और उनका ड्राइवर इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
Sanjay Rathod Accident News मिली जानकारी के अनुसार मंत्री संजय राठौड़ आज सुबह पोहरा देवी से यवतमाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दिग्रास के पास कोपरा के पास संजय राठौड़ की गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। पिकअप में पीछे से हुई इस टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर घायल हो गया। वहीं, कार का एयरबैग खुलने की वजह से संजय राठौड़ और उनके चालक की जान बच गई।
बता दें कि तीन महीने पहले जुलाई 2024 के महीने में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद भी सड़क हादसे का शिकार हो गये थे। हादसे के समय वह अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के दौरे पर थे। दुर्घटना में वह घायल हो गये थे. मंत्री की गाड़ी काफिले में चल रही एक गाड़ी से टकरा गई थी। जितिन प्रसाद सहित रसोइया और निजी सचिव इस हादसे में घायल हो गये थे। हालांकि, केंद्रीय मंत्री रास्ते में क्षतिग्रस्त गाड़ी को छोड़कर दूसरी गाड़ी से कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये थे।
Follow us on your favorite platform: