हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मालिक और टेनिस सनसनी रही सानिया मिर्जा अब हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं। दोनों की शादी 2010 में हैदराबाद में हुई थी। तब दोनों का ही करियर अपने चरम पर था। हालांकि यह जोड़ी अपने अपने फील्ड से रिटायरमेंट ले चुके हैं। सानिया मिर्जा अब भारत भी लौट गई हैं।
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने फिर से शादी कर ली थी। शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया हमसफ़र चुना है। शोएब मलिक ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं। यह शोएब मलिक की तीसरी शादी हैं जबकि सानिया मिर्जा का उनसे पहला निकाह था। दोनों का पांच साल का एक बेटा इज़हान भी हैं जो अपनी माँ सानिया के साथ ही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन सामने आया था। सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह एक ‘खुला’ था.’ तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं है। अलग होने का फैसला जब औरत लेती है तो उसे खुला कहते हैं। वही फैसला जब मर्द की तरफ से आए तो उसे तलाक कहते हैं।
Rahul Gandhi fined: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर 500 रुपये का जुर्माना.. वजह जानकर रह जायेंगे हैरान
टीम सानिया और उनके परिवार की तरफ से एक अपील भी की गई हैं। इस अपील में कहा गया हैं कि ‘सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उन्हें यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो चुका है। वह शोएब को उनकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं देती हैं। उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी अटकलबाजियों में शामिल होने से बचें और गोपनीयता का सम्मान करें.’