Sandeshkhali News: पश्चिम मिदनापुर। पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त संदेशखाली का बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। तो दूसरी ओर इसपर राजनीति शुरू हो गई है। संदेशखाली घटना में भाजपा के सांसद ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार टीएमसी की सरकार को ठहराया है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने जमकर हमला बोला है।
Sandeshkhali News: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, “…संदेशखाली तो पहली झांकी है, पूरी फिल्म बाकी है। बंगाल के गांव-गांव में इस तरह की घटना होने वाली है… वे(TMC) संदेशखाली में सभा करें, जनता उन्हें जवाब दे देगी… पिछली बार ममता बनर्जी ने सभी पार्टियों को बुलाकर सभा की थी और उनकी सीट कम हो गई थी, इस बार भी वही होने वाला है। उन्हें 10 से कम सीटें मिलेगी…”
Sandeshkhali News: बता दें पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त संदेशखाली में TMC नेता शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शाहजहां अब तक फरार है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: जाते-जाते सता रही ठंड, फिलहाल नहीं थमेगा शीतलहर का सितम, प्रदेश के कई हिस्सों में होगी बारिश
ये भी पढ़ें- College Girls Get Periods Leave: इस कॉलेज की लड़कियों को मिलेगी ‘Period’s Leave’, इतने दिन की लीव कर सकेंगी क्लैम
#WATCH पश्चिम मिदनापुर: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, “…संदेशखाली तो पहली झांकी है, पूरी फिल्म बाकी है। बंगाल के गांव-गांव में इस तरह की घटना होने वाली है… वे(TMC) संदेशखाली में सभा करें, जनता उन्हें जवाब दे देगी… पिछली बार ममता बनर्जी ने सभी पार्टियों को बुलाकर सभा की थी… pic.twitter.com/9cITRADa5d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
4 hours ago