(मुरादाबाद से IBC24 शारिक सिद्दीकी की रिपोर्ट)
मुरादाबाद। सनातन पर लगातार हो रहे हमलों के बीच आज डीएमके सांसद ए राजा ने भी सनातन की तुलना एचआईवी से करते हुए अपमान किया है। इस पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि देखिए जब तक राजनीति धर्म का सहारा लेकर आगे बढ़ेगी इस तरह की बाते आती रहेंगी। सारे धर्मो ने इंसानियत का सबक दिया है की सी भी धर्म ने वॉयलेंस की इजाजत नही दी। अगर आप हक के लिए लड़ रहे हो इंसाफ के लिए लड़ रहे हो तो वॉयलेंस और फोर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
अब हालात आपने देख लिए, पिछले 30-40 साल से कभी बाबरी मस्जिद आ जाती है। पूरे देश मे बबाल हो जाता है लोग मारे जाते है रिकॉर्ड में कुछ होता है मारे ज्यादा जाते है। धर्म के नाम पर कही मोब्लिंचग होती है, तो क्या यही धर्म है। बात तो सब लोग सनातन की कर रहे है, क्या श्री रामचंद्र जी ये पैगाम दिया था। इंसानियत को मेरा नाम लेकर इंसानों को काट दिया जाए। ऐसे लोग जो धर्म को बदनाम कर रहे है, रामचन्द्र का नाम लेकर ये सब काम हो रहे है वॉयलेंस हो रहे है दूसरे धर्म वालो को परेशान किया जा रहा है तो वो लोग न सनातनी है वो लोग अधर्मी है और वो वाकई एड्स भी है मलेरिया भी है और बाकी जितनी भी खतरनाक बीमारी है वो भी है।
वही सनातन पर इस तरह के हमलों को लेकर 2024 में गठबंधन को होने वाले नुकसान पर सवाल पूछा गया तो सपा सांसद डॉ एसटी हसन बोले कि देखिए जो लोग सफर कर रहे है जो लोग सनातनियो की वजह से अपनी जिंदगी में सफर कर रहे है परेशान है वो लोग उन लोगो से कोई नुकसान नही होगा और फायदा ही होगा, वो लोग तो वोट ही इंडिया गठबन्धन को देंगे, लेकिन जिन लोगो ने ये टिपानिया की है साफ इस बात को कहा है कि हम उन लोगो को कह रहे है जो धर्म के नाम पर अधर्म कर रहे है जो रामचन्द्र का नाम इस्तेमाल कर के लोगो तलवारों से काटने की बात कर रहे है ये धर्म नही है और न ये सनातन है ये सनातन को बदनाम कर रहे है।
वही संघ प्रमुख के अखंड भारत वाले बयान पर भी सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखंड भारत होना चाहिए। देश के टुकड़े हो गए। वर्मा से लेकर, बंग्लादेश , पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित ये सब अखंड भारत के हिस्सा थे। अगर ये फिर अखंड भारत बन जाये। तो हम दुनिया की बहुत बड़ी शक्ति बन जाएंगे। महाशक्ति बन जाएंगे। इस वक्त बंग्लादेश की जीडीपी हमसे ज्यादा है अफगानिस्तान के रुपये की कीमत हमसे ज्यादा है और तमाम दुनिया मे जो बिजनेस होता है वो अगर 3-4 कन्ट्री को मिलाकर किया जाए तो हमे फायदा होगा। शर्त यही है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखे।
भागवत जी के मुंह से अगर हम साम्प्रदायिक सौहार्द की बात सुन लेते तो दिल को बड़ी खुशी होती। हम ये जानते है कि ये अखंड भारत मुग़ल पीरियड में खास तौर से औरंगजेब के जमाने मे उसने 22 साल तक जंगे की थी। अफगानिस्तान से लेकर गोल कुंडा तक भारत का नक्शा बना दिया था, उस वक्त हिंदुस्तान सोने की चिड़िया कहलाता था। जीडीपी हमारी 23 पर्सेंट थी तमाम दुनिया की जरूरत पूरी भारत से होती थी। मुगलों ने यहां पर हैंडीक्राफ्ट को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया था। हम चाहते है कि हमारी जीडीपी फिर 25 पर्सेंट हो जाए और फिर हम सोने की चिड़िया कहलाने लगे और तमाम दुनिया में ये रंग बिरंगी गुलदस्ता अपनी खुशबुएँ फैलाये। मैं मोहन भागवत जी के बयान से सहमत हूँ।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें