JAC 10th Result Second Topper sana sanjuri: रांची। झारखंड एकेडेमिक कौंसिल आज सुबह 11:30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। जारी नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इसलिए कहा जाता है कि आज के समय में लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में कुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत 90.39 प्रतिशत पास हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की ज्योतसना ने पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर सना संजूरी रही हैं, जिन्होंने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं। सना की इस उपलब्धि पर आज उनके पूरे परिवार को गर्व हो रहा है। रिजल्ट आने के बाद से ही सना के पापा के पास रिश्तेदारों के लगातार कॉल्स आ रहे हैं।
सना ने झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 98.60 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सना पढ़ाई में हमेशा से ही होशियार रही हैं। बोर्ड माकर्शीट के हर विषय में वह A+ लेकर आईं हैं। पढ़ने में अव्वल सना को विज्ञान नें खास रुचि है। वहीं सना ने बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी अकेले ही की है, ग्रुप स्टडी से दूर अकेले पढ़ने वाली सना के 500 में से 493 अंक आए हैं। 10वीं के बाद सना 11वीं कक्षा में साइंस विषय चुनने का सोच रहे हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक उन्होंने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।
सना ने बताया कि उनके स्कूल के टीचर्स काफी ज्यादा सपोर्टिव रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर से परीक्षा की तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी है। स्कूल में सना के काफी अच्छे दोस्त हैं। स्कूल में दोस्तों के साथ पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती भी करती हैं और फिर घर पर आकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लग जाती थीं। सना ने बोर्ड के लिए अलग से कहीं ट्यूशन या कोचिंग नहीं ली है। उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई रखी।
JAC 10th Result Second Topper sana sanjuri: 10वीं के बाद सना साइंस विषय की ओर आगे बढ़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर, इंजीनियर या वकील प्रोफेशन में अपना करियर नहीं बनाएंगी। सना ने मीडिया को आगे कहा कि उनके दिमाग में सरकारी नौकरी का ख्याल है। बता दें कि इस परीक्षा में टॉप 5 में लड़कियों ने बाजी मारी है। कमाल की बात यह है कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान की टॉपर झारखंड में हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज से ही हैं।
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
9 hours ago