Sampark Kranti Express Accident: बिहार। बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का इंजन 19 बोगियों को छोड़कर 100 मीटर तक आगे निकल गया। हालांकि, इस हादसे में किसी भी तहर की जनहानि होने की सूचना नहीं है।
दो हिस्सों में बंटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
बताया जा रहा है, कि यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। वहीं, सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई। अधिकारी इंजन से डिब्बों को जोड़ने का काम में जुट गए। इस घटना के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति को सामान्य कर दिया।
इस वजह से हुआ हादसा
ट्रेन के दो हिस्सों में बटने के बाद सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोका और नजदीकी स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया। सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोडने वाला कपलिंग के टूटने के कारण यह हादसा हुआ।
मनमोहन सिंह के निधन के कारण अमित शाह का ओडिशा…
42 mins ago