संभल (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के पास 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को 10 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में तहजीब, अजहर अली, असद, दानिश, सुहैब, आलम, मोहम्मद दानिश, शाने आलम, बाकिर और मुल्ला अफरोज शामिल हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को खंगालने के बाद उन्हें पकड़ा।
एएसपी ने बताया कि अफरोज सारिक साता गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो वाहन और हथियारों की तस्करी में शामिल है। वह कथित तौर पर हंगामे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था और उसने पुलिस दल पर गोलीबारी भी की थी। गोलियां बिलाल और अयान समेत कई लोगों को लगी थीं जिन्होंने गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया था।
पुलिस ने अफरोज के कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल, तीन कारतूस और 15 खाली कारतूस बरामद किए हैं।
चंद्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल 19 नवंबर को संभल की एक अदालत ने हिंदू याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर एक याचिका के बाद शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश पारित किया था। याचिका में दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट बाबर ने 1526 में एक मंदिर को ध्वस्त करने के बाद किया था।
उसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे दौर के सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तथा अनेक अन्य लोग घायल हो गए थे।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
38 mins agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
45 mins ago