साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ‘समन्वय’ पोर्टल बनाया जा रहा |

साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ‘समन्वय’ पोर्टल बनाया जा रहा

साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ‘समन्वय’ पोर्टल बनाया जा रहा

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : September 18, 2024/6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) केंद्र सरकार साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर देशव्यापी कार्रवाई के उद्देश्य से राज्यों के पुलिस बलों के बीच डेटा साझा करने के लिए ‘समन्वय’ नामक एक पोर्टल स्थापित कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी इस पोर्टल का उपयोग साइबर अपराधियों की लोकेशन, बैंक खातों, एटीएम निकासी स्थानों, सिम कार्ड के बिक्री केंद्रों और संदिग्ध आवास का पता लगाने के लिए कर सकेंगे।

यह पोर्टल देश भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए साइबर अपराध, डेटा साझाकरण, अपराध का पता लगाने, डेटा विश्लेषण, सहयोग और समन्वय मंच के डेटा भंडार के रूप में काम करेगा।

पोर्टल के लिए साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर ‘प्रतिबिंब’ का इस्तेमाल किया जाएगा।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers