Samajwadi Party protests against suspended MPs:त्रिलोक चन्द/बुलन्दशहर। लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को निलंबित करने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध जताने सड़कों पर उतरे। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की बात करें तो निलंबित सांसदों को बहाल करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। सपा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए हैं।
बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा और राज्यसभा के निलंबित सांसदों को बहाल करने की मांग की है। अभी भी कलक्ट्रेट गेट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं। वैसे तो ये विरोध प्रदर्शन देशभर में किया जा रहा है। दरअसल, संसद सुरक्षा चूक के मामले पर विपक्षीय दलों के सांसदों द्वारा सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर भारी हंगामा किया था, जिसके बाद दोनों सदनों से यानी लोकसभा और राज्यसभा से इंडिया गठबंधन के कुल 146 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
Samajwadi Party protests against suspended MPs:इसी निलंबन के चलते शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर विपक्षीय दलों के सांसदों द्वारा बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन में सांसद राहुल गांधी सहित कई बड़े इंडिया गठबंधन के नेता और सांसद शामिल हुए।
झारखंड के रामगढ़ में एलपीजी टैंकर पलटा
32 mins ago