यहां मिल रही है 20 रूपए किलो में 'समाजवादी प्याज', खरीदारों की लगी लंबी लाइन | 'Samajwadi Onion' is getting here for 20 kg, long line of buyers

यहां मिल रही है 20 रूपए किलो में ‘समाजवादी प्याज’, खरीदारों की लगी लंबी लाइन

यहां मिल रही है 20 रूपए किलो में 'समाजवादी प्याज', खरीदारों की लगी लंबी लाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: October 2, 2019 9:50 am IST

नईदिल्ली। पूरे देश में फिर एक बार प्याज की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश में इसे देखते हुए योगी सरकार ने कई जिलों में प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं। साथ ही सरकार ने जिलों में टीम बनाकर प्याज की जमाखोरी और उचित मूल्य से ज्यादा बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने का फरमान जारी किया है। इसके बाद भी विपक्ष ने भी प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें — बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसी मंदिर जाते हैं वाले बयान पर प्रेमप्रकाश पांडे का पलटवार, जवाब में क्या कहा.. देखिए

विपक्ष द्वारा एक ऐसा प्रदर्शन अयोध्या में गांधी जयंती के मौके पर देखने को मिला है जहां समाजवादी पार्टी के एक दिव्यांग नेता ने प्याज का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में ‘समाजवादी प्याज’ बेचा गया। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच समाजवादी पार्टी ने गांधी जयंती पर ग्रामीणों के लिए स्‍टॉल लगाकर 20 रुपये किलो में प्याज बेंचा।

ये भी पढ़ें — सांसद के खिलाफ पोस्टर वार, गोडसे की पैरवी करने वाले को बीजेपी कब करेगी बाहर

समाजवादी पार्टी के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत मिश्र ने बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर में निषाद बस्ती में जाकर प्याज का स्टाल लगाया और गरीबों को 20 किलो प्याज बेंचा। वहीं समाजवादी पार्टी ने गांधी जयंती के मौके पर मलिन बस्ती में स्टाल लगाकर गरीबों को 20 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया। समाजवादी नेता ने कहा कि गरीबों की थाली से प्याज गायब हो गई है उनके ​लिए ही प्याज लगाया गया है।

ये भी पढ़ें — बिग बॉस में आज होगी हदें पार, सिद्धार्थ की तकलीफ देख रोने लगी एक्स गर्लफ्रेंड

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/A1AKRPnWBt4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers