मुंबई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को खुली चुनौती पेश कर चुके है। दो दिन पहले मुंबई में सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। (Salman Khan will apologize to Bishnoi community?) इसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। सलमान खान को लम्बे वक़्त से बिश्नोई गैंग से खतरा बना हुआ है। इस बीच पूरे विवाद को ख़त्म करने के लिए भाजपा के नेता ने सलमान खान को सलाह दी है।
हरनाथ सिंह ने लिखा है, ‘प्रिय सलमान खान। काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया। जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। (Salman Khan will apologize to Bishnoi community?) व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।”
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq
— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोणकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। प्रवीण लोणकर शुबू लोणकर का भाई है, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी ली थी. शुबू लोणकर फिलहाल फरार चल रहा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को प्रवीण लोणकर ने पुणे में शरण दी थी।
#WATCH बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। pic.twitter.com/KCUV1Ji54e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में
10 hours ago