नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) अभिनेता सलमान खान ने एक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को अमेरिका में उनके संगीत कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों की फर्जी घोषणा के संबंध में आगाह किया है।
मंगलवार की रात 58 वर्षीय अभिनेता ने अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर इन दावों के संबंध में एक आधिकारिक सूचना पोस्ट की।
बयान में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि सलमान खान और उनकी कोई संबद्ध ‘कंपनी’ या टीम 2024 में अमेरिका में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही। खान के ऐसे किसी कार्यक्रम का कोई भी दावा पूरी तरह से झूठा है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘कृपया ऐसे आयोजनों की बात करने वाले किसी भी ईमेल, संदेश या विज्ञापन पर भरोसा न करें। सलमान खान के नाम का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेना की पूर्वी कमान के कमांडर ने सेना दिवस पर…
38 mins ago