नई दिल्ली: Jija Sali Viral Video सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े वीडियो जमकर वायरल होते हैं। इन वीडियो में कुछ दोनों पक्षों के बीच हुए नोक झोंक का होता है तो कुछ विवादों से भरा होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो साली अपनी दीदी के सामने ही जीजा को तड़ा तड़ तमाचा जड़ दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Sali Slaps Jija During Jaimala वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शादी का मौहाल बना हुआ है। सभी जयमाला में दूल्हे का इंतजार कर रहे होते हैं, मगर दूल्हा शराब पीकर वहां पहुंचता है। वो बिल्कुल भी होश में नहीं दिखाई दे रहा है। स्टेज पर जैसे-तैसे उसे लेकर लोग पहुंचते हैं। दूल्हे की इस हरकत पर साली को काफी गुस्सा आ जाता है। वो बड़बड़ाते हुए उसकी आरती उतारती है और जयमाला पहनाने के लिए बोलती है। लेकिन दूल्हा लड़खड़ाते हुए साली को ही जयमाला पहना देता है। उसकी इस हरकत पर साली उसे खूब चांटे मारती है।
Read More; ’50 लाख रुपए भेजो नहीं तो वायरल कर दूंगा तुम्हारा अश्लील वीडियो’ भाजपा नेता को मिली धमकी
इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे दूल्हे की साली काफी नाराज हो जाती है और फिर दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है। दुल्हन उसे ऐसा न करने के लिए कहती है लकिन फिर भी वो नहीं मानती है। दूल्हा भी चुपचाप पिटता रहता है। यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है और इसे @Vikki19751 नाम के ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है। हालांकि, इसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से क्रिएट किया गया है।
बिहार में शराबबंदी बा …
pic.twitter.com/MiWYfF2N2T
— Vikki1975 (@Vikki19751) June 21, 2022