शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने होमगार्ड का दैनिक मानदेय 208 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये किये जाने से राज्य में लगभग 5 हजार होमगार्ड कर्मियों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि होमगार्ड को अब हर महीने मानदेय के तौर पर 20,258 रुपये की जगह 26,492 रुपये मिलेंगे। ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को होमगार्ड के मानदेय पर अब हर महीने लगभग तीन करोड़ रुपये, जबकि प्रतिवर्ष 34 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार पहले ही अपने सभी कर्मचारियों के लिये छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर चुकी है।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
2 hours ago