शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला | Salary Hike 22 Percent of Teachers in Bihar

शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: August 18, 2020 2:41 pm IST

पटना: कोरोना संकट के दौरान शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत इजाफा करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया है। हालांकि शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी को चुनावी दांव के तौर पर देखा जा रहा है। खैर जो भी हो लेकिन नियोजित शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अब तक 10,598 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक सप्ताह के भीतर 1581 लोग हुए डिस्चार्ज

मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मंगलवार को मंत्रिमंडल कर बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश में पदस्थ नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि शिक्षकों को बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2021 मिलेगी। हालांकि सरकार को इस फैसले से 2765 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।

Read More: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने किया नमन, याद किए उनके महान कार्य

नई सेवा शर्त नियमावली के लागू होने के बाद नियोजित शिक्षकों को प्रमोशन और स्थानांतरण जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नई सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बिहार कैबिनेट के इस फैसले के बाद तकरीबन 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा।

Read More: प्रदेश में आज 990 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 की हुई मौत, 688 मरीज किए गए डिस्चार्ज, देखें जिलेवार अपडेट आंकड़े

 
Flowers