sakshi murdered by sahil video

प्रवीण से प्यार…साहिल से आशिकी…फिर जिंदगी में प्रवीण की वापसी, आरोपी ने खोली साक्षी के दिल फेंक मोहब्बती की पोल

प्रवीण से प्यार...साहिल से आशिकी...फिर जिंदगी में प्रवीण की वापसी, साक्षी के दिल फेंक मोहब्बती की पोल! sakshi murdered by sahil video

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 12:24 PM IST
,
Published Date: May 31, 2023 12:24 pm IST

नई दिल्ली: sakshi murdered by sahil video दो लोगों के रिश्ते के बीच जब पुराने प्यार की एंट्री होती है तो हालात और जज्बात दोनों बदल जाते हैं। दिल्ली में साक्षी के साथ हुई दरिंदगी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया और अब हर रोज जो खुलासे हो रहे हैं, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Read  More: अमेरिका में राहुल गांधी की बोलती बंद! भारतीय समुदाय के लोगों ने संबोधन के दौरान की जमकर नारेबाजी, रोकना पड़ा संबोधन

sakshi murdered by sahil video दिल्ली में नाबालिग की हत्या के आरोपी साहिल खान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहिल को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हत्या से 15 दिन पहले उसने लोकल मार्केट से चाकू खरीदा। चाकू खरीदने वाली जगह का पता साहिल ने पुलिस को नहीं बताया। अचानक ब्रेकअप की वजह से वह गुस्से से भर गया था, जिस वजह से उसने इंतकाम लेने की प्लानिंग की और फिर प्लान के मुताबिक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

Read More: ओम माथुर पर बरसे मंत्री कवासी लखमा, कहा ‘उन्हें खुद रमन, बृजमोहन पर भरोसा नहीं, RSS का राज नहीं चलेगा’

सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद साहिल ने सबसे पहले अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ किया। इसके बाद वह रिठाला गया, यहां उसने चाकू छिपाया और फिर बुलंदशहर के लिए रवाना हुआ। बुलंदशहर जाने के लिए उसने दो बसें बदलीं। जानकारी के मुताबिक साहिल और नाबालिग लड़की तीन साल से रिलेशनशिप में थे।

Read More: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, हर कार्य में मिलेगी सफलता, कामयाबी चूमेगी आपके कदम 

बताया जा रहा है कि लड़की पहले प्रवीण नाम के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी, जिसके बाद वो साहिल के साथ रिलेशनशिप में आई। लेकिन कुछ वक्त बाद वो फिर से प्रवीण से बात करने लगी थी, जिससे साहिल गुस्सा था और उसने लड़की को दूसरे लड़के से बातचीत बंद करने की बात कहकर धमकाया था, लेकिन लड़की नहीं मानी उसने साहिल को पुलिस से शिकायत करने की धमकी भी दी थी।

Read More: 15 साल में लगभग 48 गुना बढ़ गई मंत्रीजी की संपत्ति? बन गए करोड़ों के आसामी, कांग्रेस नेता ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं दूसरी ओर साहिल की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उसने खुद को शराब प्रेमी बताते हुए डार्क लाइफ लव यू जैसी बात लिखी है। इसमें एक वीडियो भी है जिसमें वो कह रहा है कि दुनिया चैन से नहीं जीने देगी आतंक फैलाना जरूरी है। पीड़ित लड़की के परिजन ने आरोपी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की है।

Read More: विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023: तंबाकू जो हर साल 13 लाख लोगों की लील रही जिंदगी, जानें क्या हैं इस बार का थीम

बता दें कि रविवार को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक युवक ने नाबालिग लड़की पर पहले तो चाकू से 16 वार किए और फिर सिर पर पत्थर पटककर उसकी जान ले ली थी। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। फिलहाल ये सिरफिरा कानून के शिकंजे में है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers