रायपुर: Today News and Live Updates 19 January 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवारायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला .. मिनी स्टील प्लांट को बिजली बिल में छूट @vishnudsai | @BJP4CGState | #CGNews | #Chhattisgarh https://t.co/LwwxpjS9YW
— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025
मन की बात करेंगे पीएम मोदीः Today News and Live Update 19 January 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण महीने की आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार ये एक सप्ताह पहले तीसरे रविवार को प्रसारण हुआ। पीएम मोदी ने इसका कारण चौथे रविवार को गणतंत्र दिवस का होना बताया।
देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस साल संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं। वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार और उनकी वो वाणी, हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। आज ‘मन की बात’ में मेरा प्रयास है कि आपको कुछ महान नेताओं की वास्तविक आवाज सुनाऊं।”
सैफ अली खान पर हमले का मामलाः Today News and Live Update 19 January 2025 सैफ अली खान पर हमले मामले को लेकर मुंबई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रविवार तड़के बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। उसके बाद भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उसके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है।
बरेली में नमाज पढ़ने पर 4 लोग गिरफ्तार: बरेली में बिना अनुमति के एक अस्थायी शेड में जुमे की नमाज अता करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस घटना के लिए सात लोगों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब जिले में त्योहारों और आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को देखते हुए निषेधाज्ञा (Injunction) लागू थी। बेहड़ी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संजय तोमर ने कहा कि जाम सावंत शुमाली गांव में एक जमीन पर टिन शेड में 20 से अधिक लोग बिना अनुमति के नमाज अता कर रहे थे। पुलिस स्थानीय दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जागरण सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई कर रही थी।
मौसम का हालः उत्तर पश्चिम भारत में पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते शनिवार को दिल्ली में 47 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, दिन में धूप खिलने से मौसम में कुछ गर्माहट आई है और पारा चढ़ने से ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी और दो दिन कोहरा पड़ने की संभावना जताई है।