नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) साहित्य अकादमी का तीसरा पुस्तकायन पुस्तक मेला छह दिसंबर से यहां रविंद्र भवन में आयोजित होने जा रहा है।
लेखक और अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत नवतेज सरना द्वारा ‘पुस्तकायन’ का उद्घाटन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी पुस्तक मेले में साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 40 से अधिक प्रकाशक भाग लेंगे।
अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने यहां एक बयान में बताया, ‘‘पुस्तक संस्कृति और पढ़ने में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेले में अनेक साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रतिदिन अनेक युवा कलाकार हिस्सा लेंगे।’’
दस दिवसीय पुस्तक मेले में हिंदी कवि सम्मेलन, युवा साहित्य, बहुभाषी कविता पाठ, मुशायरा, लघु कथा वाचन और विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होंगी।
पुस्तकायन के दौरान अकादमी बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रस्तुति और कहानी प्रस्तुति सहित कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक और उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा करेंगे।
संस्कृति मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार रंजना चोपड़ा तथा संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी।
पुस्तक मेला 15 दिसंबर को समाप्त होगा।
भाषा नरेश नरेश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Assam Beef Ban: इस राज्य में अब गोमांस पर लगा…
3 hours ago