सागर द्वीप गंगासागर मेले की मेजबानी के लिए तैयार; सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई |

सागर द्वीप गंगासागर मेले की मेजबानी के लिए तैयार; सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

सागर द्वीप गंगासागर मेले की मेजबानी के लिए तैयार; सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 10:28 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 10:28 pm IST

सागर द्वीप, पांच जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में पवित्र स्नान की तैयारियों के तहत दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप और उसके आसपास लगभग 13,000 पुलिस कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, अधिकारी ने कहा कि गंगासागर मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अभी दो-तीन दिन का समय और लगेगा।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने इस साल मेले के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। इस वर्ष अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि हमें बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है।”

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादे पोशाक वाले सुरक्षाकर्मियों को भी सागर द्वीप और उसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

अधिकारी के मुताबिक, पिछले वर्षों की तरह प्रशासन इस साल भी तटरक्षक बल की मदद से तटों की निगरानी करेगा और मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान भी मौजूद रहेंगे।

जिला प्रशासन के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सागर द्वीप के चारों ओर, खासकर कचुबेरिया से मेला क्षेत्र तक और कपिल मुनि आश्रम के आसपास अतिरिक्त लाइट लगाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों की हलचल पर कड़ी नजर रखने के लिए अतिरिक्त टावर स्थापित किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा, “प्रशासन ने कुल 1,150 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। यहां डीएसपी (पुलिस उपायुक्त) रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, नागरिक स्वयंसेवक और राज्य आपदा प्रबंधन के कर्मी भी मौजूद रहेंगे।”

मकर संक्रांति के दौरान गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए सागर द्वीप पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers