शिअद की कार्यसमिति ने पार्टी प्रमुख के पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार किया |

शिअद की कार्यसमिति ने पार्टी प्रमुख के पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार किया

शिअद की कार्यसमिति ने पार्टी प्रमुख के पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार किया

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 06:31 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 6:31 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

चंडीगढ़, 10 जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कार्यसमिति ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख के पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

एक महीने पहले अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने बादल के त्यागपत्र को स्वीकार करने के निर्देश का हवाला देते हुए शिअद से दो दिसंबर के आदेश को जल्द से जल्द लागू करने को कहा था।

पार्टी नेताओं ने बताया कि यहां पार्टी मुख्यालय में हुई कार्यसमिति की बैठक में बादल का इस्तीफा स्वीकार किया गया।

अपना इस्तीफा स्वीकार कर लिये जाने के बाद बादल ने संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी की कार्यसमिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था । कार्यसमिति ने उनसे अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुए कहा था कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो पूरी समिति सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देगी।

अकाल तख्त ने दो दिसंबर को 2007 से 2017 तक पंजाब में शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ के लिए बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा सुनायी थी तथा शिअद की कार्यसमिति को पार्टी प्रमुख के रूप में बादल एवं अन्य नेताओं के इस्तीफे को स्वीकार करने का भी निर्देश दिया था।

पिछले साल 30 अगस्त को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त ने बादल को ‘तनखैया’ (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था। अकाल तख्त ने उन्हे धार्मिक सजा भी सुनायी थी।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers