नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन इस बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। अर्जुन पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल हुए और उन्हें मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा है। 21 वर्षीय अर्जुन को आईपीएल में बेस प्राइज पर खरीदे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है।
Read More: युवती का अपहरण कर पिलाई शराब, फिर दरिंदों ने लूट ली आबरू, हालत नाजुक
अर्जुन की नीलामी को लेकर सपा नेता आई पी सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि ‘सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है, बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं।’
गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन पर रहे किसानों की बड़ी मांग रही है कि सरकार MSP पर कानून बनाए। विभिन्न विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं और किसानों के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है, बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं।
— I.P. Singh मैं भी किसान (@IPSinghSp) February 20, 2021
केरल : क्रिसमस की सुबह ‘शिशु पालना’ में तीन दिन…
2 hours ago