जयपुर। राजस्थान का सियासी संकट सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंकने वाले युवा नेता सचिन पायलट के खिलाफ पार्टी ने आज बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया है। उनके साथ ही तीन समर्थक मंत्रियों पर भी गाज गिरी है। तीनों को मंत्रिमंडल से बाहर निकाल दिया है।
Read More News: तीन जिलों में मिले 89 नए कोविड-19 मरीज, एक ही परिवार के 7 लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण
बताते चले कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को बार-बार मनाने की कोशिश की। बावजूद नहीं मानने पर आज कांग्रेस ने यह कार्रवाई की है। वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को जगह दे सकते हैं।
Read More News: चीन सीमा पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन बिछा रहा भारत.. दिल्ली से लद्दाख पहुंचने के घंटे होंगे कम
#WATCH: I regret that Sachin Pilot and some of his associates have been swayed by BJP’s plot and are now conspiring to topple the Congress govt elected by 8 crore Rajasthanis. It is unacceptable: RS Surjewala, Congress #Rajasthan pic.twitter.com/yopWWJ32Cg
— ANI (@ANI) July 14, 2020
बता दें कि कांग्रेस ने सचिन पायलट के समर्थक मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक षडयंत्र के तहत राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सम्मान को चुनौती दी है। बीजेपी ने साजिश के तहत कांग्रेस की सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की है। बीजेपी धनबल और सत्ताबल से कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय विधायकों को खरीदने की कोशिश की है।
Read More News: 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ के इस थाने में तैनात पूरे स्टॉफ का होगा कोरोना टेस्ट