नयी दिल्ली: Russia-India flights to resume रूस सरकार द्वारा संचालित एअरोफ्लोत शुक्रवार से रूस और भारत के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगी।
Russia-India flights to resume एअरोफ्लोत कंपनी ने आठ मार्च को अपने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया था क्योंकि विमान पट्टेदार-अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे पश्चिमी देशों से बाहर थे और उन्होंने रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद अपने विमानों को वापस बुला लिया था।
Read More: विधायक जिग्नेश मेवाणी समेत 12 लोगों को 3 महीने की सजा, 2017 के इस मामले में हुई सुनवाई
विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ”छह मई, 2022 से, एअरोफ्लोत दिल्ली (डीईएल) से मॉस्को (एसवीओ) के लिए हर सोमवार और शुक्रवार को अपना एयरबस 333 विमान उड़ाएगा, जिसमें तीन-श्रेणी में कुल 293 यात्री बैठेंगे-व्यवसाय, प्रीमियम इकॉनोमी और इकॉनोमी वर्ग।”
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21…
29 mins ago