Rural Development Minister KS Eshwarappa resigns from Cabinet

ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा, ठेकेदार ने कमीशन मांगने का आरोप लगाकर कर ली थी खुदकुशी

ठेकेदार ने कमीशन मांगने का आरोप लगाकर कर ली थी खुदकुशी! Rural Development Minister KS Eshwarappa resigns from Cabinet

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: April 15, 2022 9:50 pm IST

बेंगलुरु: Minister KS Eshwarappa resigns ठेकेदार की खुदकुशी के बाद दबाव झेल रहे कर्नाट के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौपा है। वहीं ईश्वरप्पा के समर्थकों में काफी रोष भी देखा जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।

Read More: ‘गुंडों और बलात्कारियों’ की पार्टी है भाजपा, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का बड़ा बयान

Minister KS Eshwarappa resigns बता दें कि संतोष पाटिल सोमवार को उडुपी में मृत मिले थे। इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने एक दोस्त को मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए मंत्री ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था। बताया जा रहा है कि मौत से कुछ दिन पहले संतोष पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ईश्वरप्पा उनसे काम के बदले 40 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं।

Read More: इंडिया की इस फेमस एक्ट्रेस ने कपड़े उतारकर शेयर की तस्वीर, बताया- PCOS में क्यों बढ़ जाता है वजन

हालांकि, ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने आत्महत्या में किसी भी तरह से अपनी भूमिका होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने खुद संतोष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। यह भी स्वीकार किया गया था।

Read More: अब स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में मिलेगा 50 छात्रों को प्रवेश, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि एफआईआर के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। सच जरूर सामने आएगा। पुलिस बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से मामले की जांच करेगी। वहीं कर्नाटक के मंत्री सीएम अश्वथ नारायण ने कहा, ‘मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। इस पर सीएम पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सरकार ने कार्रवाई की है। इस मामले में सरकार पक्षपात नहीं करेगी।’

Read More: भारत में जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर! 10 गुना तेजी से फैलेगा संक्रमण, IIT ने किया था दावा

 
Flowers