Rule Changes from 1st September

Rule Changes from 1st September: 1 सितंबर से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर सीधा असर! जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता

Rule Changes from 1st September: 1 सितंबर से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर सीधा असर, जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता

Edited By :   Modified Date:  August 24, 2024 / 11:17 AM IST, Published Date : August 24, 2024/11:17 am IST

नई दिल्ली: Rule Changes from 1st September आज शनिवार का दिन है और 24 अगस्त है। जिसके 6 दिन बाद सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है 1 सितंबर से आपको पांच बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। वैसे तो हर माह की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं। लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती हो सकता है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी ने अपने सर्विस चार्ज में कुछ बदलाव किया है। आइए जानते हैं किन चीजों में होगा बदलाव।

Read More: Aaj Ka Rashifal: शश राजयोग के लाभ से मालामाल होंगे इन राशियों के जातक, करेंगे दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की, कारोबार में होगा जबरदस्त मुनाफा 

LPG सिलेंडर के दाम

Rule Changes from 1st September अक्‍सर देखा जाता है कि हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में बदलाव देखा जाता है। ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है। पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई में इसके दाम में 30 रुपये की कमी आई थी।

Read More: Shukra gochar 2024 : शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से इन 4 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, नहीं होगी पैसों की कमी 

महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी

वहीं, सितंबर में केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान होने की संभावना है। उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है। अभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी दिया जा रहा है, जबकि 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा।

Read More: Ayodhya Crime News: रामनगरी में शराब दुकान पर बवाल, भगवा धारी ने साथियों के साथ सेल्समैन का किया ये हाल, जानें किस वजह से दिया वरदात को अंजाम 

CNG-PNG के रेट में बदलाव

वहीं, ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम में भी संशोधन करती हैं। इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है।

Read More: Ukraine Students Interest In Hindi Language: हिंदी भाषा में बढ़ी यूक्रेनी छात्राओं को दिलचस्पी, वंदे मातरम गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत 

फ्री आधार कार्ड अपडेट

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है। इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पाएंगे। 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्‍क देना होगा। हालांकि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की लास्‍ट डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था।

Read More: Fire Private Employees: सरकारी कार्यालयों में कार्यरत बाहरी लोगों की होगी छुट्टी, नहीं कर सकेंगे काम, प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश

फर्जी कॉल हो सकती है बंद

वहीं, इसके साथ ही एक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। इसके लिए ट्राई ने एक सख्‍त गाइडलाइन जारी की है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। इससे उम्‍मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp