Rule Changes from 1st August: The rules for these things will change from tomorrow

Rule Changes from 1st August: कल से बदल जाएंगे इन चीजों के नियम! आपकी जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता

Rule Changes from 1st August: कल से बदल जाएंगे इन चीजों के नियम! आपकी जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 01:53 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 1:53 pm IST

नई दिल्ली: Rule Changes from 1st August आज जुलाई महीने का अंतिम दिन है। जिसके बाद कल से अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है 1 अगस्त से ये पांच बड़े बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। वैसे तो हर माह की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं। लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती हो सकता है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी ने अपने सर्विस चार्ज में कुछ बदलाव किया है। आइए जानते हैं किन चीजों में होगा बदलाव।

Read More: Akhilesh Yadav on Anurag Thakur: ‘आप 99 बार गाली खाकर आओ सदन में.. तब बनोगे मंत्री’, भाजपा सांसद के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार 

लेन देन पर पड़ेगा प्रभाव

Rule Changes from 1st August 1st August Rules Change आपको बता दें कि कल एक अगस्त से लेन देने के लिए नए नियम लागू होंगे। दरअसल, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है. फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि, 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% शुल्क लगेगा।

Read More: Punishment for Kidnapping Girl : लड़की भगाने पर सिर्फ 5 जूता मारने की सजा! पंचों ने कहा- इससे ही गुस्सा शांत कर लो, युवक पर लगे थे रेप के आरोप 

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड में होगा बदलाव

कल यानी नए महीने HDFC Bank की तरफ से टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया जाएगा। नये नियमों के अनुसार इन कार्ड धारकों को टाटा न्यू यूपीआई आईडी से लेनदेन करने पर 1.5% न्यू कॉइन्स प्राप्त होंगे।

Read More: 7th Pay Commission Salary Hike: रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कल से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, खाते में बढ़कर आएगा इतने हजार 

LPG के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और कल 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है। जुलाई महीने की पहली तारीख को भी Commercial PLG Cylinder की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी। ऐसे में इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।

Read More: Jitu Patwari Statement: राहुल गांधी की जाति पर अब एमपी में भी शुरू हुई सियासत, PCC चीफ बोले – ‘जातिगत जनगणना नहीं चाहती बीजेपी..’ 

गूगल मैप्स के शुल्क में होगी कटौती

आने वाले महीने की यानी कल से गूगल मैप्स परिवर्तित नियम लागू होंगे। नए नियम के अनुसार गूगल मैप्स ने अपनी सर्विस का भारत में शुल्क 70 प्रतिशत तक घटा दिया हैं। इसके साथ ही नए नियमों में गूगल मैप्स की ओर से सर्विस के लिए डॉलर की जगह भारतीय रुपयों में चार्ज लिया जाएगा। हालांकि बता इस बदलाव का आम यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp