Rule Change From 1st June: मई का महीना खत्म होने को है और कुछ दिनों बाद ही जून का महीना शुरू होने वाला है। हर माह की तरह ही इस बार भी देशभर में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इस बार नियमों को पहले से ज्यादा सख्त बनाया जा रहा है। जून महीने में सरकारी नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर समेत अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नए सिरे से तय की जाती हैं।
LPG के दाम: 1 जून 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं। बीते कुछ समय में जहां इस बार भी 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए गए ताजा बदलाव के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। 1 जून 2024 यानी आज से दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1745.50 रुपये से कम होकर 1676 रुपये का मिलेगा।
बैंक हॉलिडे: आरबीआई ने जून के लिए भी बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक हॉलिडे में रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा जून में रज संक्रांति और ईद-उल-अजहा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए।
बदल जाएंगे ट्रैफिक रूल्स: 1 जून से ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नए ड्राइविंग लाइसेंस रूल्स आज से लागू हो जाएंगे। अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। नए नियमों के अनुसार, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर भी 1000 ले 2000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता पाया जाता है, तो उस पर 25 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना लग सकता है। मौजूदा समय में देश में गाड़ी चलाने या लाइसेंस लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। अगर कोई नाबालिग ऐसा करता है, तो उसका 25 साल की उम्र तक कोई लाइसेंस नहीं बन सकेगा।
SBI क्रेडिट कार्ड: 1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नियम बदलने जा रहा है। एसबीआई कार्ड के मुताबिक, जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। इनमें स्टेट बैंक के ऑरम, एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज और एबीआई कार्ड पल्स, सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड , सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड और एसबीआई कार्ड प्राइम समेत अन्य शामिल हैं।
Aadhaar Crad फ्री अपडेट: यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था और इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है, ऐसे में अब इसके और बढ़ाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही दिन का समय बचा है। इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।