Ruckus in JPC meeting over Waqf Amendment Bill

JPC Meeting Update : वक्फ संशोधन बिल को लेकर JPC की बैठक में हंगामा.. निशिकांत दुबे और कल्याण बनर्जी के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, ओवैसी समेत 10 सांसद सस्पेंड

JPC Meeting Update : वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज दिल्ली में जेपीसी की बैठक हुई जिसमें भारी हंगामा देखने को मिला।

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 04:45 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 4:45 pm IST

नई दिल्ली। JPC Meeting Update : वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज दिल्ली में जेपीसी की बैठक हुई जिसमें भारी हंगामा देखने को मिला। इस बैठक में टीएमसी के कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच विवाद होता दिखाई दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मार्शल को बुलाने की नौबत तक आ गई। इस बीच, असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।

read more : Sharab Bandi in MP: 17 शहरों में शराब की बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे लोग, खुद सीएम ने किया शराबबंदी का ऐलान, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

बताया जा रहा है कि कल्याण बनर्जी ने पूछा कि बैठक को इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलाया जा रहा है। इस पर निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ने के बाद 10 विपक्षी सांसदों को कमेटी से एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। बैठक 27 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई।

बीजेपी सांसद ने लगाए ये आरोप

हंगामे को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा,”विपक्ष, खासकर ओवैसी जी का मानना ​​था कि जम्मू-कश्मीर का पूरा प्रतिनिधित्व नहीं सुना गया, और चुने हुए प्रतिनिधियों को बुलाया जाना चाहिए था। आज की बैठक, जिसमें चर्चा होनी थी। विपक्ष के सुझाव के आधार पर अध्यक्ष ने स्थगित कर दी। लेकिन, मीरवाइज के सामने इन लोगों ने हंगामा किया, दुर्व्यवहार किया और संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ काम किया।”

टीएमसी सांसद ने लगाए ये आरोप

वहीं, टीएमसी सांसद कल्याणा बनर्जी ने कहा, “हमने बार-बार 30, 31 जनवरी को बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया, लेकिन हमारी मांग नहीं सुनी गई। जब हम कल रात दिल्ली पहुंचे, बैठक का विषय बदल दिया गया। पहले, हमें बताया गया कि बैठक खंडवार आयोजित की जाएगी। टीएमसी सांसद ने आगे कहा,”बैठक में जो हो रहा है, वह अघोषित आपातकाल की कार्यवाही की तरह है। वे दिल्ली चुनावों के कारण चीजों को जल्दी करने की कोशिश कर रहे हैं। यह राजनीति से प्रेरित है। अध्यक्ष किसी की नहीं सुनते। यह ‘जमींदारी’ की तरह है। वे विपक्षी सदस्य होने का कोई सम्मान नहीं करते। यह जेपीसी एक तमाशा बन गया है।”

 

बता दें कि कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को बुलाने से पहले, समिति के सदस्यों ने आपस में चर्चा की, जो हंगामेदार हो गई। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि भाजपा दिल्ली चुनावों को ध्यान में रखते हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर रिपोर्ट को शीघ्र स्वीकार करने पर जोर दे रही है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी बैठक में क्या हुआ?

जेपीसी बैठक में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हो रही थी, लेकिन तीखी बहस और हंगामे के कारण विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया और बैठक को स्थगित कर दिया गया।

विपक्षी सांसदों को क्यों सस्पेंड किया गया?

विपक्षी सांसदों ने बैठक के दौरान हंगामा किया और उनकी बात नहीं मानी गई, जिसके कारण उन्हें एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया।

कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को बुलाने पर क्या विवाद था?

बैठक से पहले कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज को बुलाने पर चर्चा हुई थी, लेकिन विपक्ष ने इस कदम का विरोध किया।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने क्या आरोप लगाए?

कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि बैठक को जल्दी बुलाने की कोशिश की जा रही है और यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने इसे "अघोषित आपातकाल" की कार्यवाही बताया।

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक कब फिर से होगी?

बैठक को 27 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद आगे की चर्चा होनी है।
 
Flowers