नई दिल्ली: Delhi Assembly Session दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। आज दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। एलजी के अभिभाषण के बाद सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को आज पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूर्व सीएम आतिशी को भी निष्कासित कर दिया गया।
Read More: Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई सामने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम
Delhi Assembly Session आम आदमी पार्टी के 11 विधायक दिनभर के लिए सस्पेंड
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ ही दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। इसी बीच आम आदमी पारटी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से भीम राव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाए जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया। एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने एक दर्जन से अधिक ‘आप’ विधायकों को दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को क्यों सस्पेंड किया गया?
आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने और नारेबाजी करने के कारण दिनभर के लिए सस्पेंड किया गया।
पूर्व सीएम आतिशी को क्यों निष्कासित किया गया?
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में हंगामा करने और अभिभाषण के दौरान विरोध करने के कारण निष्कासित किया गया।
दिल्ली विधानसभा में हंगामा क्यों हुआ था?
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भीम राव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटा दी गईं, जिस पर विरोध जताते हुए हंगामा किया गया।
दिल्ली विधानसभा के इस सत्र की अवधि कितनी है?
दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद क्या कार्रवाई की गई?