Saurabh Bhardwaj on Bansuri Swaraj: दिल्ली। बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों को मैदान में उतारा गया है। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे तमाम सारे नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से टिकट दिया है। जिसके बाद राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष ने परिवारवाद के नाम पर घेरा है।
Saurabh Bhardwaj on Bansuri Swaraj: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… भाजपा परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें कहती है लेकिन आज सुषमा स्वराज जी की बेटी को अगर टिकट दिया जा रहा है तो यह परिवारवाद का जीता-जागता उदाहरण है। सुषमा स्वराज जी आज यहां नहीं हैं, उनके लिए हमारे मन में सम्मान है लेकिन यही सम्मान जब दूसरी राजनीतिक पार्टी के जो लोग नहीं हैं उनके बच्चों को दिया जाता है तो वह भाजपा में नहीं दिखता है।”
Saurabh Bhardwaj on Bansuri Swaraj: इसमें बीजेपी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इसके अलावा केरल की 12, तेलंगाना , असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों, उत्तराखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर की दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।
ये भी पढ़ें- Indore News: BSNL के रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, पति की इस हरकत से थी परेशान
#WATCH दिल्ली: BJP द्वारा दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… भाजपा परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें कहती है लेकिन आज सुषमा स्वराज जी की बेटी को अगर… pic.twitter.com/g3DhUdfPXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
नोएडा: वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में…
6 hours agoनूह में अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में दो लोग…
7 hours ago