झारखंड में आरटी-पीसीआर जांच 300 रुपये में होगी

RT-PCR जांच अब 300 रुपए में होगी.. रैपिड एंटीजन टेस्ट 150 रुपए में.. यहां के लिए आदेश जारी

झारखंड में आरटी-पीसीआर जांच 300 रुपये में होगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: January 21, 2022 12:06 am IST

रांची, 20 जनवरी (भाषा) झारखंड सरकार ने कोविड का पता लगाने के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बृहस्पतिवार को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये जबकि रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच करने की घोषणा की।

पढ़ें- साल 2022 टी-20 वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल जारी.. भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला.. यह देश करेगा मेजबानी 

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आज शाम जारी आदेश में कहा कि कोरोना जांच से जुड़ी सामग्री।

पढ़ें- राशन कार्ड पर डीलर कम दे रहा है राशन? इन नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैं शिकायत.. जानिए

किट आदि के दामों में कमी एवं अन्य राज्यों में जांच की दरों में हुई कमी के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से राज्य में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच की जाती है।

पढ़ें- 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश.. इस राज्य का अहम फैसला

 

 
Flowers