गौवध, लोगों की पीटकर हत्या की घटनाओं की निंदा करते हैं : आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार |

गौवध, लोगों की पीटकर हत्या की घटनाओं की निंदा करते हैं : आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

गौवध, लोगों की पीटकर हत्या की घटनाओं की निंदा करते हैं : आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 12:51 AM IST
,
Published Date: September 18, 2024 12:51 am IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि संघ गौवध, मनुष्यों की पीट-पीटकर हत्या करने’ की घटनाओं की निंदा करता है और भारत को इस तरह की घटनाओं से मुक्त देश बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक फोटो प्रदर्शनी के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आतिशी को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री नामित किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में अस्थिरता देश के विकास में ‘बाधा’ बन जाती है।

यह प्रदर्शनी मोदी के जन्मदिन और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर भी आयोजित की गई थी।

संघ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा, “इस कार्यक्रम में यह बात उठी है… आइए भारत को इस (पीट-पीटकर हत्या करने) तरह की घटनाओं से मुक्त देश बनाएं। किसी गाय को न मारा जाए और न ही किसी व्यक्ति की हत्या हो। हम दोनों की ही निंदा करते हैं।”

कुमार ने कहा, “इसलिए, अगर इस मुद्दे पर पूरे देश में बात की जा सके तो भारत से एक बहुत बड़े झगड़े की जड़ को हटाया जा सकता है। किसी गाय को न मारा जाए और न ही किसी व्यक्ति की हत्या हो। हम दोनों की ही निंदा करते हैं। भारत को इस तरह की घटनाओं से मुक्त बनाएं।”

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers