कोलकाता, 15 दिसम्बर (भाषा) केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने की योजना (स्पार्क) के दूसरे चरण के लिए आईआईटी खड़गपुर को 80 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।
आईआईटी खड़गपुर के अद्रिजीत गोस्वामी ने कहा कि इस अनुदान से ऑनलाइन मंच और ‘ई-लर्निंग’ को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
गोस्वामी इस ‘पैन इंडिया’ कार्यक्रम के समन्वय का नेतृत्व कर रहे हैं।
आईआईटी खड़गपुर की ओर से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘ कम से कम ‘स्पार्क’ जैसे कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन जाना एक नया सामान्य मार्ग है। हालांकि ऑनलाइन की कुछ कमियां भी हैं लेकिन इसके उज्ज्वल पक्ष की ओर गौर करें तो यह उन लोगों को अवसर प्रदान करता है, जिनके लिए खुद पहुंच ना पाने के कारण ऐसे सहयोगात्मक कार्य कठिन हो जाते हैं।’’
‘स्पार्क’ पहल के प्रथम चरण में आईआईटी खड़गपुर ने ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी इन पोस्ट कोविड-19 एरा’ विषय पर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और भारत के विशेषज्ञों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किया था।
भषा निहारिका नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यायालय ने गोद लिए गए बच्चे की उम्र तीन महीने…
25 mins ago