नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने क्रिप्टो एक्सचेंज और बाइनेंस ग्रुप कंपनी, नेस्ट सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ 722.43 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज किया है। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुल मिलाकर, 824.14 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के लिए 17 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारियों ने ब्याज, जुर्माना और करों के रूप में 122.29 करोड़ रुपये की वसूली की है। केंद्रीय जीएसटी इकाइयों ने जानमई लैब्स प्राइवेट (वजीरेक्स) द्वारा 40.51 करोड़ रुपये, कॉइनडीसीएक्स द्वारा 16.84 करोड़ रुपये और कॉइनस्विच कुबेर द्वारा 14.13 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता लगाया है।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)