रॉयल एयर फोर्स ने बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान को सुरक्षित उतारने के लिए लड़ाकू विमान भेजा |

रॉयल एयर फोर्स ने बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान को सुरक्षित उतारने के लिए लड़ाकू विमान भेजा

रॉयल एयर फोर्स ने बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान को सुरक्षित उतारने के लिए लड़ाकू विमान भेजा

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : October 17, 2024/10:28 pm IST

लंदन/मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया के उस विमान का मार्गदर्शन कर उसे उतारने के लिए एक लड़ाकू विमान को भेजा, जिसमें बम रखे होने की धमकी दी गई थी। बाद में हालांकि विमान को लंदन में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली थी।

रॉयल एयर फोर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि आरएएफ कॉनिंग्सबी से ‘आरएएफ क्विक रिएक्शन अलर्ट टाइफून’ लड़ाकू विमान को आज दोपहर एक विमान की जांच के लिए भेजा गया था।’’

प्रवक्ता ने बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के विमान को उतार लिया गया और नागरिक हवाई यातायात नियंत्रण के निर्देश पर विमान को उसके मूल गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि विमान को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

नॉरफॉक पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि काउंटी के निवासियों द्वारा आज दोपहर (17 अक्टूबर) सुनी गई तेज आवाज आरएएफ विमान की थी और यह कोई विस्फोट नहीं था।’’

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)