Roof Plaza Rail Station

Roof Plaza Rail Station: रेलवे स्टेशन के छत पर होगा मॉल और शॉपिंग सेंटर!.. इंडियन रेलवे करने जा रहा है ये कमाल, जानें किस स्टेशन में जारी है ये काम

इस बारें में चर्चा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "देश में 1324 स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। यह जयपुर गांधीनगर स्टेशन उनमें से एक है।

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2024 / 04:09 PM IST
,
Published Date: September 24, 2024 3:59 pm IST

नई दिल्ली: देशभर में तेजी से रेलवे का विस्तार और विकास हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार रेल कनेक्टिविटी के लिए कई बड़े परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। औसतन सभी राज्यों में रेल विस्तार और स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम जारी हैं। (Roof Plaza Rail Station) आम लोगों की सहूलियतों को देखते हुए मोदी सरकार के द्वारा है वंदे भारत एक्सप्रेस के तौर पर हाईस्पीड ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे रेलवे स्टेशनों में जारी पुनर्निर्माण और अधोसंरचना विकास की।

Samosa-Kachori Ban in Government Meetings : सरकारी बैठकों में अब नहीं परोसा जाएगा लजीज नाश्ता, मिलेंगी ये चीजे, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश 

What is a roof plaza?

तैयार हो रहा रूफ प्लाजा?

इस बारें में चर्चा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “देश में 1324 स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। यह जयपुर गांधीनगर स्टेशन उनमें से एक है। यहां दो स्टेशनों को जोड़ने के उद्देश्य से रूफ प्लाजा बनाया गया है। रूफ प्लाजा इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है। 40 मीटर के गर्डर को तीन खंडों में लॉन्च करना अपने आप में एक बहुत बड़ी इंजीनियरिंग क्षमता है। मैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।”

Government Employees News Today: खतरे में 30 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों की नौकरी, हो रही नौकरी से निकालने की तैयारी, दिवाली से पहले लग सकता है बड़ा झटका

क्या होता है रूफ प्लाजा?

रेल मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बड़ी आसानी से रेलवे स्टेशनों को आधुनिकता के साथ जोड़ने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर रूफ प्लाजा बनाए जाएं। इस जगह पर वेटिंग एरिया हो, लोकल प्रोडक्ट्स को बेचने की सुविधा हो, फूड कोर्ट हो, (Roof Plaza Rail Station) बच्चों के खेलने की जगह हो। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशनों को लेकर एक बड़ा सुझाव दिया था। पीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन आम तौर पर शहर के दो हिस्सों के बीच बने होते हें. जो आपस में एक दूसरे को जोड़ नहीं पाते। ऐसे में स्टेशनों का डिजाइन इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि शहर के दोनों हिस्से इससे जुड़ जाएं। पीएम मोदी के योजनानुसार जयपुर गांधीनगर स्टेशन में इसका निर्माण कराया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers