नई दिल्ली: देशभर में तेजी से रेलवे का विस्तार और विकास हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार रेल कनेक्टिविटी के लिए कई बड़े परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। औसतन सभी राज्यों में रेल विस्तार और स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम जारी हैं। (Roof Plaza Rail Station) आम लोगों की सहूलियतों को देखते हुए मोदी सरकार के द्वारा है वंदे भारत एक्सप्रेस के तौर पर हाईस्पीड ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे रेलवे स्टेशनों में जारी पुनर्निर्माण और अधोसंरचना विकास की।
इस बारें में चर्चा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “देश में 1324 स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। यह जयपुर गांधीनगर स्टेशन उनमें से एक है। यहां दो स्टेशनों को जोड़ने के उद्देश्य से रूफ प्लाजा बनाया गया है। रूफ प्लाजा इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है। 40 मीटर के गर्डर को तीन खंडों में लॉन्च करना अपने आप में एक बहुत बड़ी इंजीनियरिंग क्षमता है। मैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।”
#WATCH जयपुर, राजस्थान: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “…देश में 1324 स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम चल रहा है…यह जयपुर गांधीनगर स्टेशन उनमें से एक है। यहां दो स्टेशनों को जोड़ने के उद्देश्य से रूफ प्लाजा बनाया गया है। रूफ प्लाजा इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण… https://t.co/CL3Utmysq7 pic.twitter.com/mR4ZO4BypB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
रेल मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बड़ी आसानी से रेलवे स्टेशनों को आधुनिकता के साथ जोड़ने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर रूफ प्लाजा बनाए जाएं। इस जगह पर वेटिंग एरिया हो, लोकल प्रोडक्ट्स को बेचने की सुविधा हो, फूड कोर्ट हो, (Roof Plaza Rail Station) बच्चों के खेलने की जगह हो। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशनों को लेकर एक बड़ा सुझाव दिया था। पीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन आम तौर पर शहर के दो हिस्सों के बीच बने होते हें. जो आपस में एक दूसरे को जोड़ नहीं पाते। ऐसे में स्टेशनों का डिजाइन इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि शहर के दोनों हिस्से इससे जुड़ जाएं। पीएम मोदी के योजनानुसार जयपुर गांधीनगर स्टेशन में इसका निर्माण कराया जा रहा है।
Hit And Run Video : कांग्रेस नेता के बेटे ने…
35 mins ago