नयी दिल्ली, 2 नवंबर (भाषा) फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को रोहित बल को एक सच्चे अग्रदूत के रूप में याद किया और भारतीय शिल्प कौशल को आधुनिक फैशन के साथ मिलाने की उनकी अद्वितीय क्षमता की प्रशंसा की।
भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक बल का शुक्रवार को 63 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
एक बयान में डिजाइनर ने राम गोपाल वर्मा की 1995 की फिल्म ‘रंगीला’ की रिलीज के ठीक बाद बल के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जिसमें मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई पोशाकें थीं।
उन्होंने कहा, ‘रोहित बल एक सच्चे अग्रदूत थे, जिन्होंने भारतीय शिल्प कौशल को आधुनिक फैशन के साथ एक ऐसे तरीके से जोड़ा जो केवल वे ही कर सकते थे। मुझे 90 के दशक में उनसे मिलना याद है, ठीक उसी समय जब ‘रंगीला’ रिलीज हुई थी। यह मेरा पहला भारतीय फैशन शो था जिसे मैंने दिल्ली के ‘इंपीरियल होटल’ में लाइव देखा था।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली में एक घर पर गोलीबारी और पथराव करने के…
28 mins agoरोहित बल एक सच्चे अग्रदूत थे: मनीष मल्होत्रा
37 mins ago