नई दिल्ली। Rahul Gandhi to Sai Baba : राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त हैं। इस दौरान कई लोग अलग-अलग लोगों और भगवानों से उनकी तुलना कर रहे हैं। हाल ही में सांसद राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की गई थी जिसके बाद बहुत बवाल मचा था। इसके बाद अब कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की तुलना साईं बाबा से कर दी है।
Read More : खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी इस इलाके का AQI सबसे खराब
राहुल गांधी की तुलना साईं बाबा से करने से मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा गई है। इस मामले में भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस गांधी-नेहरू परिवार को भगवान बनाने में तुली हुई है, जबकि ये परिवार भगवान को मानता ही नहीं है। दरअसल, सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की तुलना साईं बाबा से करते हुए ये उम्मीद जताई कि भारत जोड़ो यात्रा से देश में बदलाव नजर आएगा।
राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस के नेता अलग-अलग बयान दे चुके हैं। इस बात को लेकर मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को फोटो वायरल करने का इतना शौक है, लेकिन वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ सभी तरह के फोटो वायरल करते हैं, लेकिन कभी भी राखी बंधवाते हुए फोटो वायरल नहीं करते। जो राम को गाली देते हैं, कांग्रेस उन्हें ही राम बनाने की कोशिश कर रही है।
इसके बाद विश्वास सारंग के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि साईं बाबा को हर व्यक्ति, हर धर्म के लोग मानते हैं। साईं बाबा कोई आडंबर नहीं करते थे, उन्हें कोई गुरूर नहीं था और राहुल गांधी भी ऐसे ही हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि ‘राहुल गांधी सीधे-साधे आदमी है और 3500 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं, इसलिए लोगों ने उन्हें कंपेयर कर दिया होगा। विश्वास सारंग की बातों पर ना हम ध्यान दे रहे हैं और ना ही लोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। राहुल गांधी के बारे में बात करनी है तो प्रधानमंत्री बोले, कोई बड़े नेता बात करें। अमित शाह बोले, यहां सैकड़ों मंत्री हैं।’
यदि सरकार देशभर में ठेके बंद कर दे तो मैं…
42 mins ago