Road Accident In Barabanki

Road Accident: रफ्तार का कहर… मोटरसाइकिल से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: रफ्तार का कहर... मोटरसाइकिल से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By :   Modified Date:  November 27, 2024 / 02:17 PM IST, Published Date : November 27, 2024/2:17 pm IST

बाराबंकी। Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

Read More: Shajapur News: PCC चीफ जीतू पटवारी की इस टिप्पणी पर फूटा यादव समाज का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

मिली जानकारी के अनुसार, लोनीकटरा थाना क्षेत्र में खैराबीरू गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारकर खड्ड में पलट गई।पुलिस ने बताया कि, टक्कर इतनी तेज थी कि, एक मोटरसाइकिल पर सवार लखनऊ के हरदोईया निवासी पवन वर्मा (39) और उसकी पत्नी सीमा वर्मा (35) सूखी नहर में जा गिरे। वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार (48) खड्ड में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद पति-पत्नी को नहर से बाहर निकाला गया। बताया गया कि हादसे में पवन वर्मा और सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस बीच कार सवार लोग वाहन से निकलकर मौके से फरार हो गए।

Read More: Retirement Age Latest News: रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट, अब इतने साल तक नौकरी करेंगे ये कर्मचारी, आदेश जारी

Road Accident: पुलिस के अनुसार महिला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया।  पवन वर्मा अपनी पत्नी के साथ लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गुरुदत्तखेड़ा गांव में किसी धार्मिक समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। सुरेश कुमार भी उनके साथ अपनी बाइक से समारोह से लौट रहे थे। वह पवन के रिश्तेदार थे। थाना प्रभारी दोमित्र सेन रावत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और फरार कार सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp